जयपुर टैंकर ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जिस एलपीजी टैंकर में भीषण धमाका हुआ था, उसका ड्राइवर जिंदा बच गया है। बता दे कि पुलिस ने ड्राइवर की पहचान मथुरा निवासी जयवीर के रूप में की है। उससे संपर्क कर पूछताछ के लिए जयपुर बुलाया है। थानाधिकारी मनीष कुमार के अनुसार टक्कर के बाद जयवीर ट्रक से कूद गया और जयपुर की ओर भागने लगा। इस मामले में थानाधिकारी ने आगे बताया कि टैंकर ड्राइवर ने हादसे के बाद टैंकर मालिक को फोन कर हादसे की जानकारी दी। हादसे के बाद ड्राइवर ने फोन बंद कर लिया पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) मामले की जांच कर रही है और जयवीर से पूछताछ करेगी। जानकारी के अनुसार बता दे कि टैंकर ड्राइवर जयवीर ने हादसे के तुरंत बाद दिल्ली स्थित टैंकर मालिक अनिल पंवार को फोन किया और फिर अपना फोन बंद कर लिया था। ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
जब टैंकर यू-टर्न ले रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहा चादरों से भरा ट्रक टैंकर से टकरा गया। टक्कर से टैंकर का नोजल और सेफ्टी वाल्व टूट गया और गैस लीक होने लगी। इसके तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ। आग की चपेट में आए वाहनों में सवार यात्रियों को भागने का समय ही नहीं मिला। जयपुर में हुए धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए।
* 20 दिसंबर को सुबह 5:45 बजे एक ट्रक एलपीजी टैंकर से टकरा गया।
* इसके बाद जो मौत का तांडव हुआ, उसने सभी का दिल दहला दिया।
* इस घटना में मोके पर ही चार लोगों की हुई थी मौत।
* हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 23 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
टैंकर धमाके में किसकी गलती?
सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, खराब सड़क की स्थिति, अचानक मोड़ और यातायात की समझ की कमी के कारण यह हादसा हुआ। जयपुर-अजमेर राजमार्ग का वह हिस्सा, जहां दुर्घटना हुई, दुर्घटना-प्रवण स्थान है, इसलिए खराब यातायात प्रबंधन और चल रहे निर्माण कार्य के कारण खतरनाक स्थिति पैदा हो गई।
+ There are no comments
Add yours