लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद सब्जियों के दामपता करने सब्जी मंडी पहुंचे। राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा, और उन्होंने अपने सब्जी मंडी दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, लहसुन कभी 40 रुपए किलो होया करता था, आज 40 रुपए किलो हो गया है।
राहुल गांधी ने आगे लिखा की बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ रखा है और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।आप इस वीडियो में देख सकते है कि राहुल गांधी मंडी में लोगों से बात कर रहे होते है। जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है, बता दे कि यह वीडियो गिरी नगर के सामने हनुमान मंदिर की सब्जी मंडी का है। ‘किसी की सैलरी नहीं बढ़ी, लेकिन कीमत बढ़ गई’ वीडियो में महिलाएं कहती नजर आ रही हैं, आज उन्होंने राहुल गांधी को चाय पर बुलाया है। ताकि वह आगे देख सकें कि महंगाई कितनी है। महिला आगे कहती है, हमारा बजट बहुत बिगड़ गया है, किसी की सैलरी नहीं बढ़ी लेकिन कीमत बढ़ गई और वह घटना थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
राहुल गांधी ने महिलाओं से पूछे ये सवाल
वीडियो में राहुल गांधी महिलाओं से आगे पूछते हैं कि आज क्या खरीद रही हैं? इस पर एक महिला बोलती है कि थोड़ा टमाटर, थोड़ा प्याज और सब्जी खरीद रही हैं। ताकि कुछ काम चल जाए. एक महिला सब्जी बेचने वाले से इस बारे में पूछती है।
इस बार सब्जियां इतनी महंगी क्यों हैं।
कुछ भी कम नहीं मिल रहा है।
कुछ भी 30-35 रुपए का नहीं है।
सब कुछ 40-50 से ज्यादा है।
’12 हजार का क्या करती हो’
सब्जी विक्रेता ने कहा, इस बार महंगाई बहुत हो गई है, सत्ता में आने पर ही कम होगी। इसके बाद राहुल गांधी सब्जी विक्रेता से पूछते हैं कि लहसुन कितने का है। इस पर सब्जी विक्रेता बताता है कि लहसुन 400 रुपये किलो है।
इसके बाद राहुल गांधी महिलाओं के घर भी गए और उनसे बात की, उन्होंने महिलाओं से पूछा कि हर साल जो महंगाई बढ़ती है, उससे आपको बहुत परेशानी होती होगी। राहुल गांधी ने एक महिला से पूछा, आप हर महीने जो 12 हजार रुपए कमाती हैं, उसका इस्तेमाल कैसे करती हैं। इस पर महिला ने कहा, मैंने पिछले महीने राशन भर लिया था, अब मेरे पास किराए के लिए 10 रुपए भी नहीं हैं।
+ There are no comments
Add yours