स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को दिन में दिखाए तारे, तूफानी शकत ठोकर बना दिया गजब रिकॉर्ड

Estimated read time 1 min read
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना दमदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 103 में अपना शतक पूरा कर लिया। वनडे क्रिकेट में मंधाना ने अपने करियर का 9वां शतक लगाया। इस तरह मंधाना वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं हैं।

पर्थ: भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाते हुए तीसरे वनडे में दमदार शतक लगाया। मंधाना ने सिर्फ 103 गेंद का सामना करते हुए अपना शतक जमाया। वनडे फॉर्मेट में मंधाना के करियर का यह 9वां शतक था। इसके अलावा मंधाना भारत के लिए वनडे में क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई है।

 

मंधाना ने अपने करियर की 91वीं वनडे पारी में 9 वां शतक लगाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था। मिताली राज ने भारत के लिए वनडे में 211 पारियों में कुल 7 शतक लगाए हैं। हालांकि, शतक के बाद मंधाना अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाई और 105 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना ने अपनी इस पारी में 109 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

 

भारत को तीसरे वनडे में मिला विशाल लक्ष्य 

च में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एनाबेल सदरलैंड की शतक के बाद एश्ले गार्डनर और ताहलिया मैकग्राथ ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली। एनाबेल सदरलैंड ने जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए 95 गेंद में 110 रन बनाए तो गार्डनर ने 64 गेंद में 50 रनों का योगदान दिया जबकि ताहलिया मैकग्राथ ने भी 50 गेंद में 56 रनों की पारी खेली।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के लिए सीरीज के पहले मुकाबले भी कुछ खास नहीं रहे थे। मैच में टीम इंडिया को करारी हार मिली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल ली थी। वहीं स्मृति मंधाना की शतकीय पारी के बावजूद तीसरे वनडे में मैच भी भारतीय महिला टीम की स्थिति कुछ ठीक नहीं रही। मंधाना के अलावा टीम इंडिया के लिए और कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours