दुबई में शाहिद अफरीदी का भव्य स्वागत, भारत विरोधी बयानों के बावजूद; केरल समिति पर उठे गंभीर सवाल
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, जो अक्सर अपने भारत और भारतीय सेना के खिलाफ विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, दुबई में भव्य सम्मान दिया गया। उनके स्वागत ने भारत में खास तौर पर नाराजगी पैदा की है, जहां लोग उनके पुराने बयानों को देश के सम्मान के खिलाफ मानते हैं।
इस पूरे मामले में और भी तीखी आलोचना तब सामने आई जब यह सामने आया कि इस कार्यक्रम के आयोजन या उसे सुविधाजनक बनाने में केरल की एक समिति की भूमिका थी। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं और आयोजन से जुड़े लोगों की नीयत और संबंधों पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति, जिसकी छवि विवादों से जुड़ी रही है, को भारतीय सहयोग के साथ मंच और सम्मान क्यों दिया गया – इसका जवाब मिलना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours