दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहां अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
कर्नाटक में मूसलधार बारिश ने कहर ढा दिया है, जहां अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है। बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण हुई इन मौतों के बाद प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है, क्योंकि कई क्षेत्रों में मौसम की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
चूंकि दिल्ली और यूपी समेत विभिन्न राज्यों में भारी बारिश की आशंका है, इसलिए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। केरल में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है, जिससे अधिकारियों ने रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं कर्नाटक बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत पर शोक मना रहा है।
+ There are no comments
Add yours