उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना फेस-3 में तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार ने 25 मई की रात एक बेहद साहसिक और दुखद घटना में अपनी ड्यूटी निभाते हुए देश के लिए कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अभियुक्त को पकड़ कर अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया और अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान कर दिया। सौरभ कुमार एक वांछित अपराधी कादिर को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम का हिस्सा थे। उन पर गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र के नहाल गांव में हमला किया गया। इसमें उनकी जान चली गई। अब इस मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कॉन्स्टेबल की वीरता को सलाम किया है। साथ ही, अपने वेतन से एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं, पुलिसकर्मियों की ओर से 75 लाख 16 हजार रुपये की सहायता राशि कॉन्स्टेबल के परिवार को दिया जाएगा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के समस्त पुलिसकर्मी इस घटना से आहत है और उसे शत-शत नमन करते हुए अपनी शोक संवेदना प्रकट करते है।
कॉन्स्टेबल सौरभ की शहादत पर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने की ये घोषणा, सौरभ के साहस को किया सलाम।

Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours