राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का डर एक बार फिर सिर उठाता नजर आ रहा है, क्योंकि एक ही सप्ताह में 99 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शहर में सक्रिय कोविड-19 मरीजों की संख्या अब 104 हो गई है।
विशेषज्ञों ने नागरिकों को सतर्क रहने, सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और यदि अभी तक नहीं लगवाया हो तो वैक्सीनेशन करवाने की सलाह दी है। हालांकि यह संख्या पहले के मुकाबले कम है, लेकिन यह वृद्धि इस बात की याद दिलाती है कि महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके और आगे फैलने से रोका जा सके।
सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दें तो वे तुरंत जांच करवाएं और आवश्यक हो तो खुद को आइसोलेट करें। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है,
+ There are no comments
Add yours