बदायूं में मेंथा ऑयल फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी भयंकर आग, फैक्ट्री में 250 वर्कर्स थे मौजूद।

Estimated read time 1 min read

उत्तर प्रदेश के बदायूं में बीती रात आए तेज आंधी-तूफान के कारण भारत मिंट ऑयल फैक्ट्री का एक हिस्सा गिर गया, जिसके चलते मेंथा फैक्ट्री में आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री में काम कर रहे लगभग 250 वर्कर्स को चपेट में ले लिया. अचानक लगी इस आग के बाद फैक्ट्री में भगदड़ मच गई और जिस वर्कर को जहां जगह मिली वहीं से वह बाहर की ओर भागा.

प्रत्यक्षदर्शी वर्कर्स के मुताबिक, इस हादसे में काफी लोग फैक्ट्री के मलबे में दब गए और आग में झुलस गए. कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज और उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

हालांकि, बदायूं के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किसी भी वर्कर की मौत होने से इनकार किया है. घटना के 6 घंटे बाद तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. आग इतनी विकराल थी कि कई किलोमीटर दूर तक लपटें देखी जा सकती थीं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours