क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने बीते सोमवार मैच के पहले की सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात।

Estimated read time 0 min read

19 मई 2025 को, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। शमी ने मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता और नेतृत्व की सराहना की और सतत विकास व सामाजिक प्रगति के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य की दिशा में चल रही यात्रा का हिस्सा बनने की इच्छा भी जताई।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज में खिलाड़ियों के योगदान और युवाओं के विकास में खेलों की भूमिका को स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा कीं। यह मुलाकात आईपीएल 2025 के मुकाबले से पहले हुई, जिसमें मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच में भाग लेने वाले थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours