जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. संभावना है कि आने वाले दिनों में ज्योति का यूट्यूब चैनल भी ब्लॉक किया जा सकता है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोग यूट्यूबर ज्योति को अपने ‘संपर्क’ के तौर पर तैयार कर रहे थे. ज्योति मल्होत्रा पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक अफसर के संपर्क में थी.
हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा के पास सैन्य या रक्षा अभियानों से जुड़ी किसी भी जानकारी तक सीधी पहुंच नहीं थी, जिसके बारे में कहा जा सके कि उसने वह शेयर की हो, लेकिन वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के सीधे संपर्क में थी.
37 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर
हरियाणा की रहने वाली ज्योति यूट्यूब की दुनिया में बड़ा नाम बना चुकी हैं. उनके चैनल पर 37 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जहां वह अपने ट्रैवल व्लॉग्स शेयर करती रहती थी. इंस्टाग्राम पर भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी—132 हजार से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते थे. हालांकि, अब खबर है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.
तो वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं और इन यात्राओं के लिए उन्होंने कथित तौर पर कमीशन एजेंट्स के ज़रिए वीज़ा हासिल किया था. इसके अलावा, पिछले साल वे कश्मीर भी गई थीं और जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
जांच एजेंसियों के रडार पर
चौंकाने वाली बात यह है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक लाइव सेशन में ज्योति को इस विषय पर हंसते हुए देखा गया था, जिससे लोगों में नाराज़गी फैल गई. ये घटनाएं अब जांच एजेंसियों के रडार पर हैं. एक और दिलचस्प तथ्य यह भी सामने आया है कि ज्योति के पारिवारिक जड़ें विभाजन से पहले पाकिस्तान के बहावलपुर में थीं. हालांकि, ये रिश्ता ऐतिहासिक है, लेकिन अब इसे भी उनके खिलाफ संदर्भित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ज्योति हाल ही में इंडोनेशिया भी गई थीं और सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि वह लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भेज रही थीं. फिलहाल, जांच जारी है और ज्योति के खिलाफ और भी सबूत जुटाए जा रहे हैं.
+ There are no comments
Add yours