हरियाणा पुलिस ने जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी। ज्योति ने भारत के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर समेत सेना से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजी थीं। वो पिछले साल पाकिस्तान भी गई थी। जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। इसके बाद उसे पाकिस्तान के कई खुफिया अधिकारियों से परिचय कराया गया। ज्योति इन संपर्कों को वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए कायम रखती थी।
ज्योति ने न केवल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पक्ष में सकारात्मक प्रचार किया, बल्कि उसने जासूसी कर भारत की संवेदनशील सूचनाएं भी साझा कीं। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो हरियाणा और पंजाब के विभिन्न इलाकों से जुड़े हैं।
ज्योति के अलावा गजाला (पंजाब), यामीन मोहम्मद, देविंदर सिंह ढिल्लो, अरमान जैसे कई आरोपी हैं जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए आर्थिक और सूचना संबंधी सहायता करते पाए गए। गजाला को दानिश ने आर्थिक सहायता दी और वीजा प्रक्रिया में मदद की थी। 13 मई 2025 को भारत सरकार ने दानिश को अवांछित व्यक्ति घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया। ज्योति मल्होत्रा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इस जासूसी नेटवर्क की जांच आर्थिक अपराध शाखा हिसार को सौंपी गई है।
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार,पाकिस्तान से थे तथाकथित सम्बन्ध।

+ There are no comments
Add yours