एलन मास्क ने की पीएम मोदी से बात: बोले-सम्मानित महसूस कर रहा हु खुद को।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियो में से एक टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने किया भारत आने का ऐलान।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क से कॉल के द्वारा कुछ मुद्दों पर चर्चा की। बातचीत के उपरांत प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमने कई मुद्दे पर चर्चा की, इसमें वो सभी मुद्दे भी शामिल हैं जो इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी मीटिंग के दौरान विषयों पर चर्चा हुई थी।

हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में गहन चर्चा की, आने वाले समय में भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ साझेदारी में प्रतिबद्ध रहेगा।
एलन मस्क ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के बाद एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि “प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मान की बात थी, मैं इस साल के अंत में भारत आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

आख़िर क्या उम्मीद रखते हैं एलन मस्क भारत से ?

जैसे की सभी जानते है भारत दुनिया का एकमात्र बड़ा मार्केट हैं ,यहां सभी सामानों पर अच्छी और बड़ी खरीद होती है और दुनिया की सभी बड़ी कंपनियां, यहां अपनी जगह बनाना चाहती है।

उन कम्पनियों में टेस्ला भी शामिल है, मस्क को भारत से कई उम्मीदें हैं, मस्क को उम्मीद है कि टेस्ला की कारों के व्यापार को भारत में जमाने में मदद मिलेगी।

अमेरिकी दौरे के दौरान एलन मस्क से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद से ही टेस्ला ने भारत में अपने शोरूम और डिलीवरी को लेकर काम करने के लिए लोगों की भर्ती भी शुरू की है ।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours