पीएम मोदी ने छात्रों संग परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत की, तनाव दूर करने का मंत्र देंगे

Estimated read time 1 min read

शिक्षा डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में “परीक्षा पे चर्चा 2025” कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होने जा रहा है। यह परीक्षा पे चर्चा का आठवां संस्करण है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सद्गुरु, मैरी कॉम, दीपिका पादुकोण, अवनी लेखरा, रुजुता दिवेकर, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, टेक्निकल गुरुजी समेत अन्य हस्तियां भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगी और छात्रों को टिप्स देंगी। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छात्र पीएम मोदी के साथ-साथ अन्य हस्तियों से बेहतर पढ़ाई के टिप्स ले सकेंगे। इस बार पीपीसी कार्यक्रम में पीएम के साथ 12 अन्य अतिथि भी आएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश की 12 मशहूर हस्तियां पीपीसी 2025 में हिस्सा लेंगी।

  • करोड़ों छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

परीक्षा पे चर्चा 2025 में हिस्सा लेने के लिए देशभर से 3.30 करोड़ छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

  • टीजर में हैंडराइटिंग का जिक्र

परीक्षा पे चर्चा के लिए जारी किए गए टीजर में पीएम मोदी ने हैंडराइटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि उनके शिक्षकों ने उनकी हैंडराइटिंग सुधारने में उनकी मदद की।

  • कार्यक्रम में ये मशहूर हस्तियां भी ले रही हैं हिस्सा

फिल्म और खेल जगत के साथ-साथ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव, फिटनेस कोच रुजुता दिवेकर, न्यूट्रिशनिस्ट सोनाली सभरवाल, फूड फार्मर रेवंत हिमतसिंगका, तकनीकी गुरु जी और एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2025 में हिस्सा लेंगी।

  • खेल जगत से ये दिग्गज पीपीसी 2025 में लेंगे हिस्सा

खेल जगत से बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम, पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा भी परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और छात्रों को पढ़ाई के टिप्स देंगी।

  • फिल्म जगत से दीपिका पादुकोण समेत ये हस्तियां होंगी शामिल

फिल्म जगत से दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर जैसी हस्तियां ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ कार्यक्रम में शामिल होंगी।

  • परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शिक्षा मंत्रालय के साथ-साथ दूरदर्शन और विभिन्न समाचार चैनलों सहित अन्य सरकारी चैनलों पर किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours