स्वीडन में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सलवान इस्लाम का आलोचक था। वह तब चर्चा में आया था जब उसने पिछले साल ईद के मौके पर स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में सबसे बड़ी मस्जिद के सामने मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ कुरान का अपमान किया और उसे जला दिया।
स्टॉकहोम की एक अदालत गुरुवार को इस बात पर अपना फैसला सुनाने वाली थी कि इराकी ईसाई सलवान मोमिका जातीय घृणा भड़काने का दोषी है या नहीं। अदालत ने यह कहते हुए फैसला टाल दिया कि आरोपी की मौत हो चुकी है।”
सलवान मोमिका कौन था?
मोमिका ने खुद को इराक में एक ईसाई मिलिशिया का प्रमुख बताया था। उसका संगठन इमाम अली ब्रिगेड के अंतर्गत आता है। यह संगठन 2014 में बना था और इस पर युद्ध अपराधों के आरोप लगे हैं। सलवान मोमिका ने 2017 में इराकी शहर मोसुल के बाहरी इलाके में अपना खुद का सशस्त्र समूह भी बनाया था।
+ There are no comments
Add yours