लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि रविवार को दक्षिणी लेबनान में इज़रायली सैनिकों ने संघर्ष विराम समझौते के अनुसार अपनी वापसी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की।
15 लोग मारे गए और 80 से ज़्यादा घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएँ और एक लेबनानी सेना का सिपाही शामिल है। सीमा क्षेत्र के एक दर्जन से ज़्यादा गाँवों में लोगों के घायल होने की ख़बर है।
कुछ प्रदर्शनकारियों ने हिज़्बुल्लाह के झंडे लिए हुए थे। वे संघर्ष विराम समझौते में तय रविवार की समयसीमा तक दक्षिणी लेबनान से इज़रायली सैनिकों के वापस न आने का विरोध कर रहे थे।
इज़रायल ने क्या कहा?
इज़रायल ने कहा कि उसे ज़्यादा समय तक वहाँ रहने की ज़रूरत है क्योंकि लेबनानी सेना को दक्षिणी लेबनान के सभी इलाकों में तैनात नहीं किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हिज़्बुल्लाह इस इलाके में अपनी मौजूदगी फिर से स्थापित न कर सके। लेबनानी सेना ने कहा कि जब तक इज़रायली सेना वापस नहीं आ जाती, तब तक वह वहाँ तैनात नहीं हो सकती।
इज़रायली सेना ने रविवार के विरोध प्रदर्शनों को भड़काने के लिए हिज़्बुल्लाह को दोषी ठहराया। लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ़ औन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लेबनान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
+ There are no comments
Add yours