पलवल में कार और स्कॉर्पियो में टक्कर,तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर रेलिंग से जा टकराई

Estimated read time 0 min read

लावल जिले के नेशनल हाईवे 19 पर सवारियों से भरी इको कार का अचानक टायर फटने से आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। होडल निवासी इको कार चालक सुखदेव ने बताया कि वह इको कार चलाकर अपना गुजारा करता है। 2 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे वह बल्लभगढ़ से सवारियां लेकर होडल के लिए निकला था। उसकी कार में कुल पांच सवारियां सवार थीं। रास्ते में नेशनल हाईवे 19 पर गांव मित्रोल के पास उसकी कार का अचानक टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई। राहगीरों ने कार में सवार घायलों को अस्पताल पहुंचाया हादसा इतना भयानक था कि कार का एक हिस्सा चकनाचूर हो गया। कार में सवार सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में वह भी घायल हो गया। राहगीरों ने कार में सवार घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे में औरंगाबाद के एक निजी कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहे दो छात्र भी घायल हो गए। इन घायल छात्रों में दिल्ली का सागर और नोएडा का घनश्याम शामिल है। इन्हें जिला नागरिक अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है। हम अपने सभी पाठकों को हर पल खबरों से अपडेट करते हैं। हम आप तक ताजा और ब्रेकिंग न्यूज तुरंत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम शुरुआती जानकारी के जरिए इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट के लिए जागरण से जुड़े रहें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours