तमिलनाडु BJP नेता ने खुद को लगाए क्यों मारे 6 बार कोड़े? जानिए पूरा मामला

Estimated read time 1 min read

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने खुद को 6 बार कोड़े मारे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अन्ना यूनिवर्सिटी रेप केस में के. अन्नामलाई ने स्टालिन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने गुरुवार को कोयंबटूर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जब तक वह राज्य के सीएम एमके स्टालिन और उनकी डीएमके पार्टी को सत्ता से बाहर नहीं कर देते, तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। इस दौरान उन्होंने अपने जूते उतारकर हाथों में थाम लिए। स्टालिन सरकार पर क्या आरोप लगाए के. अन्नामलाई ने आरोप लगाया है कि अन्ना यूनिवर्सिटी रेप केस में गिरफ्तार बिरयानी विक्रेता ज्ञानशेखरन सैदई ईस्ट में डीएमके छात्र संघ का डिप्टी ऑर्गनाइजर रहा है। वह आदतन अपराधी है। भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन समेत डीएमके के शीर्ष नेताओं के साथ ज्ञानशेखरन की तस्वीरें भी शेयर कीं। अन्नामलाई ने कहा कि इस घटना के लिए डीएमके सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। तमिलनाडु की जनता कब तक इस स्थिति को बर्दाश्त करेगी? मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को जनता को जवाब देना चाहिए। इस मामले को लेकर एआईएडीएमके भी स्टालिन सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है।

डीएमके ने बचाव में क्या कहा?

वहीं, तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने आरोपी के डीएमके से जुड़े होने के आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी डीएमके का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है।

अन्नामलाई ने एक्स पर पोस्ट किया, पता चला है कि छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार ज्ञानशेखरन पहले भी कई बार इसी तरह के अपराधों में शामिल रहा है। वह डीएमके के सैदाई एलुमनाई स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन का डिप्टी-ऑर्गेनाइजर रह चुका है।

क्या है मामला?

तमिलनाडु के अन्ना यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग छात्रा के साथ 23 दिसंबर को कैंपस के अंदर दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने 26 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने इस सिलसिले में ज्ञानशेखरन को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours