सुजुकी ने अपनी हायाबुसा मोटरसाइकिल का 2025 मॉडल ग्लोबल मार्केट में उतरा है। इस बाइक को कुछ नए कलर और फीचर्स के साथ अपग्रेड के साथ उतारा गया है। हालांकि, इस बाइक के इंजन और मैकेनिकल पार्ट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। चलिए जानते हैं 2025 सुजुकी हायाबुसा को किन खास फीचर्स के साथ लाया गया है।
नए कलर ऑप्शन
2025 सुजुकी हायाबुसा को तीन नए कलर ऑप्शन में लाया गया है, जो हैं मेटैलिक मैट ग्रीन/मेटैलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर, ग्लास स्पार्कल ब्लैक और मेटैलिक मिस्टिक सिल्वर/पर्ल विगोर ब्लू। इन नए कलर के साथ बाइक का लुक और भी कूल और आकर्षक हो गया है, जो राइडर्स को एक नया ऑप्शन देता है।
अपडेट किया गया लॉन्च कंट्रोल और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल
हायाबुसा के नए वर्जन में लॉन्च कंट्रोल को भी पहले से बेहतर रखा गया है। अब लॉन्च कंट्रोल मोड को और भी लीनियर बनाया गया है और कंट्रोल को पहले से बेहतर बनाया गया है, इससे राइडर्स को ट्रैक पर बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। इसके साथ ही इसमें नया स्मार्ट क्रूज कंट्रोल सिस्टम शामिल किया गया है, जो राइडर के गियर बदलने पर अपने आप बंद नहीं होता, खासकर तब जब क्विक शिफ्टर का इस्तेमाल किया जाता है।
इंजन और पावर
इसके इंजन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2025 सुजुकी हायाबुसा में 340cc, इनलाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 190 bhp की पावर और 142 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और साथ ही इसका इंजन सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच और क्विक शिफ्टर भी शामिल है।
फीचर्स
नई हायाबुसा में कई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसे मल्टीपल पावर मोड, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, एक्टिव स्पीड लिमिटर, हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल और ABS जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। ये फीचर्स बाइक को और भी सुरक्षित और चलाने में आसान बनाते हैं।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
यह एक सुपर स्पोर्ट बाइक है, जिसकी वजह से इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें ब्रेक लगाने की जिम्मेदारी ब्रेम्बो कैलिपर्स पर है। इसमें KYB फोर्क सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इससे बाइक को बेहतर स्थिरता और आराम मिलता है।
भारत में लॉन्च और कीमत
भारत में सुजुकी हायाबुसा की एक्स-शोरूम कीमत 16.90 लाख रुपये है। उम्मीद है कि 2025 मॉडल को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। इसे इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जा सकता है।
+ There are no comments
Add yours