Blake Lively के यौन उत्पीड़न मामले पर मचा बवाल, Justin Baldoni से लिया गया वापस अवॉर्ड

Estimated read time 1 min read

हॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर जस्टिन बाल्डोनी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोलीन हूवर की मशहूर किताब पर आधारित फिल्म ‘इट एंड्स विद अस’ के को-स्टार ब्लेक लाइवली ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद एक्टर को उनकी टैलेंट एजेंसी से निकाल दिया गया था। अब खबर आ रही है कि एक्टर से एक बड़ा अवॉर्ड वापस ले लिया गया है।

जस्टिन बाल्डोनी ने खोया प्रतिष्ठित अवॉर्ड

9 दिसंबर को एक्टर-डायरेक्टर को वाइटल वॉयस की ओर से ‘वॉयस ऑफ सॉलिडेरिटी अवॉर्ड’ मिला। यह अवॉर्ड उन असाधारण पुरुषों को सम्मान के तौर पर दिया जाता है, जिन्होंने महिलाओं और लड़कियों के हक में आवाज उठाने का साहस दिखाया है। हालांकि, ब्लेक लाइवली के आरोपों पर दर्ज मुकदमे के बाद संगठन ने उनके रवैये को देखते हुए अवॉर्ड रद्द करने का फैसला किया है।

बाल्डोनी के खिलाफ लाइवली का मुकदमा

कैलिफोर्निया में दर्ज मुकदमे में फिल्म के निर्माण के दौरान हुई कई घटनाओं का जिक्र है। इन घटनाओं में बाल्डोनी और निर्माता जेमी हीथ का कलाकारों के साथ अनुचित व्यवहार, फिल्म में अनावश्यक किसिंग सीन शामिल करना, बाल्डोनी की पोर्न की लत और यौन अनुभवों जैसे व्यक्तिगत विषयों पर चर्चा शामिल है। हालांकि, इन सभी आरोपों को अभिनेता की टीम ने नकार दिया है।

इस मामले पर एम्बर हर्ड का बयान

अब इस मामले पर हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एम्बर हर्ड की प्रतिक्रिया भी आई है। वह इस मामले पर खुलकर सामने आने वाली पहली अभिनेत्री हैं। अभिनेत्री एनबीसी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कैसे सोशल मीडिया झूठ को सच के तौर पर प्रचारित कर सकता है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने बताया कि कैसे सोशल मीडिया लोगों पर बुरा असर डाल रहा है। बातचीत में उन्होंने खुद और जॉनी डेप से जुड़े मामले की ओर भी इशारा किया। इस मामले में फैसला अभिनेता के पक्ष में सुनाया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours