– नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम ने घोषणा की है कि अगले वर्ष होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में नोएडा को 7-स्टार रैंकिंग दिलाने के लिए पूरी टीम सक्रिय हो गई है। यह बात उन्होंने नोएडा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कही, जहाँ नोएडा को सुपर स्वच्छता लीग में प्रथम स्थान मिलने पर बधाई दी गई।
कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक मुक्त अभियान पर जोर
सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण निम्नलिखित क्षेत्रों में विशेष प्रयास कर रहा है:
✅ हरित कचरा पृथक्करण (ग्रीन वेस्ट सेग्रीगेशन)
✅ गोबर के निस्तारण और उससे उपयोगी उत्पाद बनाने की योजना
✅ प्लास्टिक मुक्त नोएडा के लिए सख्त अभियान
80 गांवों के विकास पर विशेष ध्यान
प्राधिकरण अब नोएडा के 80 गांवों के विकास पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। एसीईओ संजीव खत्री की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में सीवर लाइन, पानी की आपूर्ति और स्वच्छता सुविधाओं को सुधारने पर काम करेगी।
प्रेस क्लब ने प्राधिकरण के अधिकारियों को किया सम्मानित
इस अवसर पर, नोएडा प्रेस क्लब ने प्राधिकरण के अधिकारियों को स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
नोएडा का अगला लक्ष्य: राष्ट्रीय स्तर पर टॉप रैंकिंग
नोएडा प्राधिकरण का लक्ष्य अगले स्वच्छ सर्वेक्षण में 7-स्टार रैंकिंग हासिल करना है। इसके लिए नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है।
+ There are no comments
Add yours