नोएडा। मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए युवतियों से दोस्ती कर उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर लाखों रुपये ठगने वाले एक शातिर आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर नौ महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में रखा और उससे 64 लाख रुपये की ठगी की।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, आरोपी नेहुल सुराना (32 वर्ष) ने खुद को एक हाई-प्रोफाइल रिटायर्ड अधिकारी बताकर मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाई। उसकी शिकार एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (28 वर्ष) बनी, जो नोएडा की एक MNC में काम करती है। दोनों की मुलाकात अगस्त 2024 में हुई, जिसके बाद नेहुल ने उसे शादी का झांसा देकर नोएडा में साथ रहने के लिए राजी कर लिया।
कैसे हुई ठगी?
-
आरोपी ने पहले पारिवारिक आर्थिक समस्याओं का बहाना बनाकर पीड़िता से 25 लाख रुपये लिए।
-
फिर उसने पीड़िता के अच्छे क्रेडिट स्कोर का फायदा उठाते हुए उसके नाम पर 40 लाख रुपये का पर्सनल लोन ले लिया।
-
पीड़िता के मोबाइल फोन और बैंक डिटेल्स का इस्तेमाल करते हुए सारा पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया।
-
नौ महीने बाद जब पीड़िता को शक हुआ, तो नेहुल अचानक गायब हो गया।
पुलिस ने कैसे पकड़ा?
पीड़िता ने सेक्टर-58 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने सेक्टर-55 स्थित रेडीशन होटल से नेहुल को गिरफ्तार किया।
पुलिस का बयान
एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया, “आरोपी ने फर्जी पहचान बनाकर युवती को भावनात्मक रूप से जोड़ा और फिर उसके पैसे लूटे। हम इस मामले में और जांच कर रहे हैं कि क्या उसने अन्य महिलाओं को भी ठगा है।”
+ There are no comments
Add yours