IPL सीजन में बढ़ती ऑनलाइन सट्टेबाजी से मानसिक स्वास्थ्य पर मंडराया खतरा

ड्रग्स नहीं…IPL सट्टेबाजी युवा भारत की नई खतरनाक लत

IPL आज कई लोगों के लिए पैसा कमाने का बड़ा मौका बन गया है. लेकिन जल्दी अमीर बनने की इस लालच में युवा भारतीय सट्टेबाजी की लत में फंसते जा रहे हैं. आंकड़े और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कि IPL पर सट्टा लगाना भारतीय युवाओं में एक गंभीर लत बनता जा रहा है.

गूगल सर्च ट्रेंड्स दिखाते हैं कि हर IPL सीजन के दौरान ‘IPL Addiction’ और ‘Online Betting’ जैसे शब्दों की खोज में तेजी आती है. 2015 से ‘Gambling Addiction’ जैसे सर्च भी लगातार बढ़ रहे हैं जो ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स की बढ़ती लोकप्रियता को दिखाता है.

गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक ‘Causes of Gambling Addiction’, ‘is gambling an addiction’, ‘Online Gambling Addiction’ और ‘Gambling Addiction therapy’ जैसे सवालों की खोज बढ़ गई है. इसके अलावा जुए की लत का उपचार, जुए की लत से कैसे छुटकारा पाएं और जुए की लत के लिए रिहैब जैसे सर्च भी तेजी से बढ़े हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours