उत्तर प्रदेश सरकार एक बार फिर से प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्रो के लिए एक बड़ी सौगात लेकर के आई है। तो यदि आप भी प्रदेश में सरकारी शिक्षक की नौकरी का इंतजार कर रहें है तो अब जल्द ही आपका इंतजार खत्म होने वाला है। क्यों की प्रदेश में जल्द ही शिक्षकों के 1 लाख 93 हजार 862 पदों पर भर्ती कराने की योजना शुरू हो चुकी है। ये भर्तियां तीन चरणों में सम्पन्न होंगी। हर चरण में करीब 65 हजार शिक्षकों की भर्ती समपन्न करायी जाएगी। आपको बता दे कि इस संबंध में राज्य सरकार ने बीते गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ समपन्न हुई, प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में वार्षिक कार्ययोजना की पेशकश रखी है। साथ ही आपको ये भी बता दें कि सरकार ने दावा किया है कि ये भर्तियां किसी भी हाल में मार्च 2026 तक समपन्न करा ली जाएगी। आइये खबर से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते हैं। आइये आपको बतातें है कि अभी फिलहाल प्रदेश में कुल कितने रिक्त पद हैं। सूत्रों के अनुसार अगले वर्ष मार्च तक प्राइमरी शिक्षकों के 1 लाख 81 हजार 276 रिक्त पदों पर भर्तियां कराई जायेंगी। वहीं माध्यमिक के 12586 पदों पर भर्तियां की जाएंगी यानि की कुल एक लाख 93 हजार 862 पदों पर भर्तियों को समपन्न कराया जायेगा।
प्रदेश के महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, भारत सरकार के शिक्षा सचिव, बेसिक शिक्षा की सचिव डा. सारिक मोहन और सहायक परियोजना निदेशक एकता सिंह समेत प्रदेश के अन्य वरिष्ठ अधिकारी की एक मीटिंग में इस फैसले को लिया गया है। प्रदेश में 2018 के बाद से बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की कोई भर्ती नहीं हुई है।
+ There are no comments
Add yours