उत्तर भारत में खासकर दिल्ली से लेकर राजस्थान तक के क्षेत्र में भीषण लू चल रही है, जिससे इलाके में अत्यधिक गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में हीट वेव अलर्ट जारी किया है और नागरिकों को इस मौसम में जरूरी सावधानियां बरतने की चेतावनी दी है।
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्सों में दोपहर का तापमान 40°C से 46°C के बीच पहुंच गया है। राजस्थान के रेगिस्तानी जिले श्रीगंगानगर में तापमान 46°C तक पहुंच गया है, जबकि उत्तर प्रदेश के बांदा में 46.2°C दर्ज किया गया है, जो की पुरे देश में बाँदा का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है।
बता दे की जिसके कारण स्थानीय प्रशासन स्कूल के समय को काम और बाहरी खेलों को स्थगित कर सकता है। इसके साथ ही जल निगम ने सड़कों पर पानी के छिड़काव और हीट शेल्टर खोलने का निर्देश दिया है। ज्यादा पानी की मांग के कारण शहरों की जल आपूर्ति पर दबाव बढ़ गया है। लखनऊ और गाज़ियाबाद में टैंकरों को तैयार रखा गया है।
+ There are no comments
Add yours