रेलवे पुलिस बल में कांस्टेबल भर्ती (RPF constable Bharti Exam) के लिए परीक्षा देने आए हरियाणा के एक युवक को सुरक्षा कर्मियों ने अंडरवियर में माइक्रोफोन छिपाकर पकड़ा। आरोपी राहुल गांव खेड़ा डाकघर व तहसील गोहाना जिला सोनीपत (हरियाणा) का रहने वाला है।
इस तरह डिवाइस अंदर ले जाने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि नकल कराने वाला गिरोह शामिल हो सकता है। पुलिस इस मामले में और लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है। यह परीक्षा गुरुवार को सोलन जिले के बद्दी स्थित महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय परिसर में थी।
तलाशी के दौरान ये सामान मिला
विश्वविद्यालय प्रशासकों व टीसीएस सिक्योरिटी कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने मुख्य गेट से युवक को अंदर से पकड़ा। तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस माइक्रोफोन, जैक बैटरी व मोबाइल फोन का सिम मिला।
महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के प्रशासकों ने बरोटीवाला थाना पुलिस को सूचना दी। यहां तैनात रेलवे पुलिस कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। बरोटीवाला थाने से पुलिसकर्मी व अंबाला से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों पैरों के बीच छिपा रखी थी डिवाइस
महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में कुछ दिनों से कांस्टेबल पदों के लिए परीक्षा चल रही है। अग्रसेन विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी एवं सेवानिवृत्त एसपी गुरमीत सिंह और टीसीएस सिक्योरिटी कंपनी के कर्मचारी गौरव पठानिया ने बताया कि युवक ने अपने अंडरवियर के अंदर दोनों पैरों के बीच डिवाइस छिपा रखी थी।
उन्होंने बताया कि बरोटीवाला थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जिला बद्दी के पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
संयुक्त टीम की सतर्कता से पकड़ा गया आरोपी: सुरेश गुप्ता
महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के परियोजना निदेशक एवं कुलाधिपति सुरेश गुप्ता ने बताया कि रेलवे द्वारा अधिकृत सिक्योरिटी कंपनी के साथ उनके स्टाफ को भी जांच के लिए लगाया गया था। संयुक्त जांच में यह मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विश्वविद्यालय में एक मार्च से परीक्षाएं चल रही हैं।
+ There are no comments
Add yours