ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर में बंद पड़ी डीसीएम देबू कंपनी में काटे गए 1000 से अधिक पेड़ों के मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने बड़ा आदेश दिया है। जिले के वन विभाग के अधिकारियों के बयानों से सहमत न होते हुए एनजीटी ने अगली सुनवाई में वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) लखनऊ को तलब किया है। एनजीटी में अगली सुनवाई 13 मई को होगी। पेड़ काटने के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगली सुनवाई में कार्रवाई हो सकती है।
सामने आई थी बड़ी लापरवाही
डीसीएम देबू कंपनी का क्षेत्रफल काफी बड़ा है। कंपनी पिछले कई सालों से बंद पड़ी है। कंपनी में हजारों पेड़ हैं। पेड़ों को काटने का खेल काफी समय से चल रहा था।
पर्यावरण प्रेमी विक्रांत तोंगड़ ने मामले की शिकायत वन विभाग और पुलिस से की थी। मौके पर पहुंचकर वन विभाग और पुलिस ने एक ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक में कई पेड़ों को काटकर लकड़ियां भरी हुई थीं। घटना के बाद चोरी-छिपे और भी पेड़ काट दिए गए। यह मामला एनजीटी में चल रहा है। पेड़ों को काटने के मुद्दे पर एनजीटी लगातार सख्त रुख अपनाता रहा है।
+ There are no comments
Add yours