शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर देवा मूवी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। अब फिल्म देखने आए दर्शकों ने देवा को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। इसी बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने थलपति विजय के राजनीति में आने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए अपना दुख जाहिर किया है।
तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। इतना ही नहीं फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं। अब जब उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू कर दिया है तो फिल्मों में उनकी सक्रियता कम हो जाएगी।
विजय के राजनीतिक सफर से पूजा हेगड़े क्यों दुखी हैं?
पूजा हेगड़े ने पीटीआई से बात करते हुए विजय की 69वीं और संभावित आखिरी फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है। आपको बता दें कि इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने कहा, ‘एक फैन के तौर पर मुझे उन्हें स्क्रीन पर देखना अच्छा लगता है और इस वजह से दुख होता है, लेकिन मैं उनके राजनीतिक सफर का समर्थन जरूर करती हूं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें इसके लिए और ताकत मिलेगी।’
+ There are no comments
Add yours