1 दिसंबर 1993 को जन्मे ब्यू वेबस्टर का क्रिकेट सफर एज-ग्रुप क्रिकेट से शुरू हुआ। 2014 में उन्होंने तस्मानिया के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। वेबस्टर ने 93 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.83 की औसत से 5297 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल हैं। इसके अलावा वेबस्टर ने 148 विकेट लिए और ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान बनाई।
ऑफ स्पिनर से तेज गेंदबाज
कोविड-19 महामारी के दौरान ब्यू वेबस्टर ने अपने करियर में सबसे बड़ा बदलाव किया। वह ऑफ स्पिनर से तेज गेंदबाज बन गए। उन्होंने जिम में खूब मेहनत की और इसका पूरा फायदा उठाया। तस्मानिया के कप्तान जॉर्डन सिल्क ने परिस्थितियों के हिसाब से ढलने के लिए ब्यू की तारीफ की। उन्होंने कहा, “ब्यू वेबस्टर हमारे तीसरे तेज गेंदबाज और टॉप-6 बल्लेबाजों में से एक हैं, जिससे टीम को स्थिरता मिलती है।” मिला बड़ा सम्मान
वेबस्टर का तस्मानिया के लिए योगदान अहम रहा है। पिछले कुछ सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। 2022/23 के अभियान में उन्होंने 51.01 की औसत से 1837 रन बनाए और 39 विकेट लिए। इस प्रदर्शन के आधार पर ब्यू वेबस्टर को शेफील्ड शील्ड प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब मिला। हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय टीम में अपना चयन पक्का किया।
एक भरोसेमंद खिलाड़ी के तौर पर बनाई पहचान
ब्यू वेबस्टर को उनके साथियों ने स्लग का उपनाम दिया है। वे तस्मानिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बन गए। वेबस्टर हर परिस्थिति में खुद को ढालने के लिए जाने जाते हैं। चाहे ओपनिंग करनी हो या मिडिल ऑर्डर में खेलना। अब जब उन्होंने तेज और स्पिन गेंदबाजी करना छोड़ दिया है तो वे ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपने अनोखे हुनर से सबका दिल जीतने की कोशिश करेंगे।
डेब्यू पर वेबस्टर का बयान
वेबस्टर ने अपने डेब्यू पर कहा, “मैं टीम की ज़रूरत के हिसाब से काम करने में सहज हूं। मुझे लगा कि पिछले 10 सालों में मैंने ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर में अपना सबकुछ दिया है। मेरा काम मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना और कुछ ओवर गेंदबाजी करना होगा। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।”
+ There are no comments
Add yours