आईआईटी कानपुर ने पीएचडी छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी एसीपी मोहसिन खान का पीएचडी नामांकन रद्द कर दिया है। इसकी वजह यूपी पुलिस द्वारा पीएचडी अनापत्ति वापस लेना है। वह आईआईटी से साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध जांच पर केंद्रित शोध कार्य कर रहे थे। पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।
आईआईटी निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि एसीपी मोहसिन खान को पीएचडी कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहले अनापत्ति जारी की थी। उसी आधार पर संस्थान ने पीएचडी की अनुमति दी थी। वह यहां सी3आई हब में साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध जांच पर अपना शोध कार्य कर रहे थे। यूपी पुलिस द्वारा अनापत्ति वापस लेने के बाद उनकी पीएचडी की अनुमति रद्द कर दी गई है। अब वह आईआईटी से अपना शोध कार्य पूरा नहीं कर पाएंगे।
अभी शुरुआती चरण में थी पीएचडी
एसीपी मोहसिन खान ने इसी साल जुलाई माह में आईआईटी से पीएचडी शुरू की थी। अभी तक उनका पीएचडी कार्य शुरुआती चरण में था। साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध जांच के क्षेत्र में शोध कार्य करने की अनुमति तो उन्हें मिली थी, लेकिन अभी तक वह अपने शोध को ऐसी दिशा नहीं दे पाए, जिसमें उनकी विशेषता निर्धारित हो सके। अभी उनका शोध विषय काफी व्यापक था। अगले दो सेमेस्टर में शोध का सूक्ष्म स्तर निर्धारित होना था। उससे पहले ही उनकी पीएचडी की अनुमति निरस्त कर दी गई है।
एसीपी मोहसिन खान और आईआईटी छात्रा के बीच चैट वायरल
एसीपी द्वारा आईआईटी छात्रा के यौन शोषण के मामले में सोमवार को दोनों के बीच व्हाट्सएप चैट चर्चित हो रही है। इनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच काफी कुछ चल रहा था। चैट में छात्रा ने लिखा था, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी, अगर तुम चाहो तो। चिंता मत करो मोहसिन।
एसीपी मोहसिन खान को बड़ा झटका, छात्रा के यौन शोषण के आरोप के बाद आईआईटी ने की बड़ी कार्रवाई
पीएचडी छात्रा के यौन शोषण के आरोपी एसीपी मोहसिन खान का आईआईटी कानपुर ने पीएचडी नामांकन निरस्त कर दिया है। यूपी पुलिस ने पीएचडी से संबंधित अनापत्ति वापस ले ली है। मोहसिन साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध जांच पर शोध कर रहे थे। छात्रा ने उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। छात्रा के आरोप के बाद मोहसिन को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
इस पर मोहसिन ने जवाब दिया, तुम्हारे बिना जीवन का कोई मतलब या उद्देश्य नहीं है। ऐसा लगता है कि तुम ही हर जगह मेरी खुशी का कारण हो। तुम ऐसा कैसे सोच सकते हो, मेरे जीवन में अब तक का सबसे कीमती खजाना जो मुझे मिला है, वह तुम हो। तुम मुझे छोड़ सकते हो, लेकिन मैं तुम्हें कभी नहीं छोड़ूंगा। मैंने हमेशा तुमसे प्यार किया है और अपने जीवन की आखिरी सांस तक हमेशा प्यार करता रहूंगा। मैं सच में यही चाहता हूं, मेरे प्यारे मार्गदर्शक।
एक अन्य चैट बातचीत में अश्लीलता भी शामिल है, जो बताती है कि दोनों के बीच काफी मजबूत संबंध थे। इस संबंध में छात्रा के मुताबिक उसने पुलिस को करीब 500 पन्नों की व्हाट्सएप चैट सौंपी है।
+ There are no comments
Add yours