‘Bigg Boss जीतना मेरा लक्ष्य नहीं था…’ Shakti Kapoor श्रद्धा कपूर को करना चाहते थे साबित

Estimated read time 1 min read

बॉलीवुड में बतौर एक्टर और विलेन अपनी पहचान बनाने वाले शक्ति कपूर अपनी लार्जर दैन लाइफ पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं। शक्ति कपूर की तरह ही श्रद्धा का भी बॉलीवुड में जलवा है। फैंस उन्हें उनकी मासूमियत और खूबसूरती के लिए पसंद करते हैं।

शक्ति कपूर शो में क्यों आए?

अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले और साथ ही बताया कि वो अपनी बेटी श्रद्धा से कितना प्यार करते हैं। शक्ति कपूर साल 2011 में बिग बॉस सीजन 5 में नजर आए थे। Rediff.com को दिए इंटरव्यू में अब शक्ति ने बताया कि शो में आने का उनका मकसद क्या था और वो इतने दिनों तक यहां क्यों रुके।

परिवार की खातिर लिया फैसला?

शक्ति कपूर शो में कुल 28 दिन तक रहे और पांचवें कंटेस्टेंट के तौर पर घर से बाहर हो गए। अब शक्ति ने फैंस को बताया कि उन्होंने ये कदम क्यों उठाया। एक्टर ने बताया कि उन्होंने ये फैसला अपनी बेटी श्रद्धा कपूर की वजह से लिया। दरअसल, एक्टर अपने परिवार का दिल जीतने के लिए शो में आए थे। मैं शो जीतने नहीं आया- शक्ति

शक्ति ने बताया कि उन्होंने श्रद्धा से वादा किया था कि वे शराब से दूर रहेंगे। उनका उद्देश्य शो जीतना नहीं था। शक्ति ने कहा- ‘मैं वहां शो जीतने नहीं गया था बल्कि अपने बच्चों को यह साबित करने गया था कि मैं एक महीने तक शराब से दूर रह सकता हूं।’

बेटी के लिए भावुक हुए एक्टर

अपने इमोशनल बॉन्ड के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे परिवार को मेरे व्यवहार पर बहुत गर्व है। मेरी बेटी श्रद्धा कहती है कि वह अगले जन्म में भी मेरी बेटी बनकर पैदा होना चाहती है। एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी शिवांगी कपूर उनसे पहले से कहीं ज्यादा प्यार करने लगी हैं। उन्होंने उनसे वादा किया है कि वे उन्हें एक और हनीमून पर ले जाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours